Wednesday, December 21, 2016

"महिला सशक्तिकरण"



जहाँ नवउदारवादी नीतियों के पैरोकारों के लिए "महिला सशक्तिकरण", रोजगार सृजन ,गरीबी उन्मूलन आदि शब्दाडंम्बर का हिस्सा बन गया है , वहीँ असली उद्देश्य भारी कुर्बानियों के बाद मजदूरों और इनमें महिला मजदूर भी शामिल  हैं , द्वारा हासिल किये गए अधिकारों पर हमला करने के जरिये मालिकों के मुनाफे में इजाफा करने में मदद देना है । 






1 comment:

Manisha Bapna said...

भारत में महिला सशक्तिकरण एक ऐसा विषय है जिस पर धियान देना ज्यादा जरुरी है और मनीषा बापना जी इस विषय पर अपनी तरफ से हर संभव मदद महिलाओ को देती है और उनकी हर संभव मदद करती है जायदा जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते है भारत में महिला सशक्तिकरण