Wednesday, December 28, 2016

भारत के आंकड़े भी यही बोल रहे हैं



अंतर्राष्ट्रीय  मुद्रा कोष द्वारा 2016 के लिए प्रस्तुत अनुमान 
में वैश्विक आर्थिक प्रदर्शन को,"बहुत ज्यादा अर्से से नीचा "
बताया गया है । 2017 के पूर्वानुमान को घटा दिया गया है 
और अब 3. 4 फीसद की वैश्विक वृद्धि की  भविष्य वाणी 
की गयी है । यह अनुमान भी बहुत बढा चढ़ा लगता है । 
विश्व बैंक ने 2016 के जून की अपनी ताजातरीन विश्व 
आर्थिक संभावना रिपोर्ट में, एक बार फिर 2016 के लिए 
अपने विश्व वृद्धि अनुमान को घटाकर 2. 4 फीसद कर 
दिया  है , जबकि इससे पहले 2016 की जनवरी में ही 
2. 9 फीसद  का अनुमान पेश  किया था । 




No comments: