रोहतक(16जनवरी,2017) नोटबंदी व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बिगडती कानून-व्यवस्था के खिलाफ एवम् मनरेगाा के तहत काम, आवास योजनाओं के भुगतान करने संबंधी अनके मुद्दों को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के आह्वान पर सैकड़ों लोगों ने जोदार आक्रोश प्रदर्शन के माध्यम से प्रधानंमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।
जिलास्तरीय आक्रोश प्रदर्शन के पहले सैकड़ों लोग स्थानीय मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुए और राजकुमारी दहिया व सतबीर पाक्समा की अध्यक्षता में सभी की। सभा में बोलते हुए माकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य इन्द्रजीत ने कहा कि नोटबंदी के नाम पर प्रधानमंत्री ने जमा राशि पर अधिकतम सीमा लगाकर लोगो को अपने ही पैसो से वंचित कर रही है। कालेधन व भ्रष्टाचार के नाम पर पूरे प्रदेश के किसानों से सरकार 625 करोड़ रू. से ज्यादा लूट चुकी है, किसानों के भारी विरोध के बावजूद भी सरकार बीमा कम्पनियों को फायदा पहुंचाने पर आमादा है।
पार्टी जिला सचिव विनोद ने कहा कि मनरेगा के तहत कामगारों के काम का भुगतान न करके व आवास योजना के अनुदानों को लटकाकर गरीबों के साथ भद्दा मजाक कर रही है। सुशासन का नारा देने वाली भाजपा के शासनकाल में गुण्डे व दरिंदे खुलेआम घूम रहे है और आम नागरिक भय के साये में जीने को मजबूर है। लोगों को पीने का पानी तक मुहैया नही हो रहा है। समान काम-समान वेतन सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर न्यायपालिका की अवमानना के साथ कच्चे कर्मचारियों का शोषण कर हरी है। आगामी दिनों में माकपा इन मुद्दों पर तीखा संघर्ष का ऐलान करेगी।
बाद में माकपाई प्रदर्शनकारी हाथों में लाल झंड़े लिए शहर में प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहंुचे और 14 सुत्रीय मांग-पत्र एसडीएम महम के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा। विरोध कार्यवाही को प्रीत सिंह, प्रकाशचन्द्र, सीटू प्रदेश महासचिव जयभगवान, महिला नेत्री जगमति संगवान, बलवान सिंह, एडवोकेट रामचन्द्र सिवाच, अंजु, संजीव सिंह, ओमप्रकाश सिवाच, रणधीर, सतपाल ने भी संबोधित किया।
ये मांगे प्रमुख रूप से शामिल रही ।
1. मनरेगा के तहत किए गए काम की दिहाड़ी का भुगतान यथाशीघ्र करवाया जाए व सभी जरूरतमंद कामगारों के जॉब कार्ड बनवाकर 100 दिन का काम सुनिश्चित किया जाए।
2. आवारा पशुओं के कारण फसलों के नुकसान व सड़क दुघटनाओं के अनेक मामले सामने आ रहे है। इसलिए आवारा पशुओं पर तुरंत नकेल कसी जाए।
3. इंदिरा, राजीव आवास योजना के रोके गए अनुदानों को तुरंत जारी किया जाए।
4. प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत किसानों के खातों से जबरन वसुली पर तुरंत रोक लगाई जाए।
5. नीतू हत्याकाण्ड के 7 महीने बीत जाने के बावजूद न तो दोषियों को गिरफ्तार किया और न ही पीडि़त परिवार को मुआवजा मिला है। इस मामले में न्याय सुनिश्चित करवाया जाए।
6. 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ हुए घिनौने अपराध के मामले में दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करवाने के लिए उचित कदम उठाए जाए।
7. राशन डिपों पर आधार कार्ड से जोड़ने की व्यवस्था से लोगों को भारी परेशनियों करना सामना करना पड़ रहा है इस बारे में उचित निर्देश जारी करे।
8. निर्माण कामगारों को श्रम कल्याण बोर्ड के तहत मिलने वाले सुविधा लाभ लम्बे समय से लटके पड़े है। लाभों के भुगतान को सुनिश्चित करें।
9. दिहाड़ी मारने की घटनाओं बारे जिला स्तर पर उचित व्यवस्था कर कामगारों का शोषण बंद करवाया जाए।
10. सभी बेजमीने लोगों को रिहायशी प्लाट दिए जाए।
11. रिटायर्ड कर्मचारियों, आटो चालको समेत रोहतक में नागरिको पर बनाए गए झूठे मुकदमें वापिस लो।
प्रकाशचन्द्र
जिला सचिवमंडल सदस्य
सी.पी.आई(एम)
9416731506
जिलास्तरीय आक्रोश प्रदर्शन के पहले सैकड़ों लोग स्थानीय मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुए और राजकुमारी दहिया व सतबीर पाक्समा की अध्यक्षता में सभी की। सभा में बोलते हुए माकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य इन्द्रजीत ने कहा कि नोटबंदी के नाम पर प्रधानमंत्री ने जमा राशि पर अधिकतम सीमा लगाकर लोगो को अपने ही पैसो से वंचित कर रही है। कालेधन व भ्रष्टाचार के नाम पर पूरे प्रदेश के किसानों से सरकार 625 करोड़ रू. से ज्यादा लूट चुकी है, किसानों के भारी विरोध के बावजूद भी सरकार बीमा कम्पनियों को फायदा पहुंचाने पर आमादा है।
पार्टी जिला सचिव विनोद ने कहा कि मनरेगा के तहत कामगारों के काम का भुगतान न करके व आवास योजना के अनुदानों को लटकाकर गरीबों के साथ भद्दा मजाक कर रही है। सुशासन का नारा देने वाली भाजपा के शासनकाल में गुण्डे व दरिंदे खुलेआम घूम रहे है और आम नागरिक भय के साये में जीने को मजबूर है। लोगों को पीने का पानी तक मुहैया नही हो रहा है। समान काम-समान वेतन सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर न्यायपालिका की अवमानना के साथ कच्चे कर्मचारियों का शोषण कर हरी है। आगामी दिनों में माकपा इन मुद्दों पर तीखा संघर्ष का ऐलान करेगी।
बाद में माकपाई प्रदर्शनकारी हाथों में लाल झंड़े लिए शहर में प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहंुचे और 14 सुत्रीय मांग-पत्र एसडीएम महम के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा। विरोध कार्यवाही को प्रीत सिंह, प्रकाशचन्द्र, सीटू प्रदेश महासचिव जयभगवान, महिला नेत्री जगमति संगवान, बलवान सिंह, एडवोकेट रामचन्द्र सिवाच, अंजु, संजीव सिंह, ओमप्रकाश सिवाच, रणधीर, सतपाल ने भी संबोधित किया।
ये मांगे प्रमुख रूप से शामिल रही ।
1. मनरेगा के तहत किए गए काम की दिहाड़ी का भुगतान यथाशीघ्र करवाया जाए व सभी जरूरतमंद कामगारों के जॉब कार्ड बनवाकर 100 दिन का काम सुनिश्चित किया जाए।
2. आवारा पशुओं के कारण फसलों के नुकसान व सड़क दुघटनाओं के अनेक मामले सामने आ रहे है। इसलिए आवारा पशुओं पर तुरंत नकेल कसी जाए।
3. इंदिरा, राजीव आवास योजना के रोके गए अनुदानों को तुरंत जारी किया जाए।
4. प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत किसानों के खातों से जबरन वसुली पर तुरंत रोक लगाई जाए।
5. नीतू हत्याकाण्ड के 7 महीने बीत जाने के बावजूद न तो दोषियों को गिरफ्तार किया और न ही पीडि़त परिवार को मुआवजा मिला है। इस मामले में न्याय सुनिश्चित करवाया जाए।
6. 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ हुए घिनौने अपराध के मामले में दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करवाने के लिए उचित कदम उठाए जाए।
7. राशन डिपों पर आधार कार्ड से जोड़ने की व्यवस्था से लोगों को भारी परेशनियों करना सामना करना पड़ रहा है इस बारे में उचित निर्देश जारी करे।
8. निर्माण कामगारों को श्रम कल्याण बोर्ड के तहत मिलने वाले सुविधा लाभ लम्बे समय से लटके पड़े है। लाभों के भुगतान को सुनिश्चित करें।
9. दिहाड़ी मारने की घटनाओं बारे जिला स्तर पर उचित व्यवस्था कर कामगारों का शोषण बंद करवाया जाए।
10. सभी बेजमीने लोगों को रिहायशी प्लाट दिए जाए।
11. रिटायर्ड कर्मचारियों, आटो चालको समेत रोहतक में नागरिको पर बनाए गए झूठे मुकदमें वापिस लो।
No comments:
Post a Comment